PM Surya Ghar Yojana सेंट्रल गवर्नमेंट स्कीम है, जिसका उद्देश्य भारत के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाना और घरेलू बिजली को मुफ्त बनाना है।
लाभ: इस योजना मे एक घर में सोलार पेनल लगवाने के लिए ₹ 78,000/- तक का खर्च सरकार सब्सिडी के द्वारा प्रदान करेगी।
हालांकि, इसमे सब्सिडी के अलग अलग स्लैब है जिसकी पूरी माहिती इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगी।
यह योजना ‘पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना’ और ‘पीएम सूर्योदय योजना’ (PM Suryoday Yojana) से भी जानी जाती है जो प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 15 फरवरी 2024 को शुरू किया गया था।
इस योजना के तहत, सोलार पेनल से मुफ़्त बिजली का लाभ भारत के 1 करोड़ घरों तक पहुचने का लक्ष्य है।
और इस योजना से सरकार को भी लाभ होगा। इसमे अनुमानित किया गया है कि, जैसे इलेक्ट्रिसिटी घरों पर ही सोलर पेनल से उत्पन्न होगी, तो इससे सरकार को वार्षिक ₹ 75,000 करोड़ के इलेक्ट्रिसिटी खर्च की बचत होगी। तथा इससे Renewable Energy (नवीकरणीय ऊर्जा) का उपयोग बढ़ेगा और पर्यावरण प्रदूषण घटेगा।
लेख-सूची
PM Surya Ghar Yojana के लाभ
पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत Subsidy:
इसमे subsidy का ढांचा घरों में बिजली के वपराश के ऊपर निर्भर करता है।
औसत मासिक बिजली खपत (यूनिट) | घरों के लिए उचित Solar plant की क्षमता | सब्सिडी सहायता |
---|---|---|
0-150 | 1-2 kW | ₹ 30,000/- to ₹ 60,000/- |
150-300 | 2-3 kW | ₹ 60,000/- to ₹ 78,000/- |
300 | Above 3 kW | ₹ 78,000/- |
पात्रता
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपके पास सौर पेनल स्थापित करने के लिए उचित हो वैसा एक छत वाला घर होना चाहिए।
- आपके घर पर एक सरकार मान्य बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।
- आपने सौर पेनल स्थापित लरने के लिए किसी अन्य सब्सिडी का लाभ ‘नहीं’ उठाया होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- पहचान का प्रमाण – Proof of identity
- पते का प्रमाण – Proof of address
- बिजली बिल – Electricity bill
- छत की मालिकी का प्रमाण पत्र – Roof ownership certificate
PM Surya Ghar Yojana process from online application to receiving subsidy – पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन से लेकर सब्सिडी मिलने तक की प्रक्रिया
इस योजना मे आवेदन प्रक्रिया से लेकर सब्सिडी मिलने तक कुल चार चरण है,
- योजना के लिए आवेदन – Online Application
- वेंडर के द्वारा सोलर पैनल इंस्टॉलेशन – Solar Panel Installation by Vendors
- सरकार के द्वारा सोलर पैनल का इन्स्पेक्शन, सब्सिडी का अप्रूवल और नेट मीटर लगाना – Solar panel inspection, subsidy approval and net meter installaton by Government officials
- बैंक मे सब्सिडी का जमा होना – Credit of subsidy in bank account
अब इन चारों चरण के बारे मे विस्तार से जानते है।
1. Online Application:
1.1 सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाईट: pmsuryaghar.gov.in पर नया अकाउंट खोलने का रेजिस्ट्रैशन करना होगा।
1.2 उसके लिए ‘Apply For Rooftop Solar’ पर क्लिक करें।

1.3 अगले पेज पर Login के आगे ‘Registration’ सेक्शन मे जाएं।
(रेजिस्ट्रैशन के लिए आपको अपने राज्य की इलेक्ट्रिसिटी कंपनी का नाम (जहां से आप के घर पर इलेक्ट्रिसिटी का कनेक्शन आता है), उपभोक्ता नंबर (consumer number), मोबाईल नंबर तथा ए-मेल आईडी की जरूरत पड़ेगी।
इससे आपका अकाउंट खुल जाएगा।

1.2 उसके बाद आपको अपने अकाउंट मे लोग इन करके योजना मे अर्जी करने के लिए सोलार इन्स्टलैशन का फ़ॉर्म भरना होगा।
उसमे आपके घर की, घर के इलेक्ट्रिक कनेक्शन की और कितनी क्षमता का सोलर प्लांट लगवाना है उसकी पूछी गई कुछ आसान सी माहिती भरनी होगी। और आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
(इससे यह योजना के तहत आपका आवेदन हो जाएगा। अब ये आवेदन अनुमोदित करने के लिए प्रयोज्य सरकारी डिपार्ट्मन्ट को भेज दिया जाएगा।)
1.3 बाद में कुछ ही दिनों में आपके आवेदन को चेक करके उसके approval की सूचना आपके मोबाईल नंबर पर SMS के जरिए आ जाएगी।
2. Solar panel installation:
2.1 एक बार अप्रूवल हो जाने के बाद आपको अपने घर पर सोलार पेनल लगवाना है।
उसके लिए पोर्टल पर सोलर प्लांट इंस्टॉल करनेवाले आपके एरिया के सभी वेंडर (विक्रेता) की माहिती आपको अपने अकाउंट मे ही मिल जाएगी। उनमे से आपको जो भी एजंसी अच्छी लगे उनका कॉन्टेक्ट करके आपको जितनी भी क्षमता का सोलर पैनल लगवाना है, कितना खर्च आएगा, कितना समय लगेगा आदि जैसी पूछ-ताछ करके सोलर पैनल लगवाने के लिए आगे बढ़े।
2.2 अब विक्रेता टेकनीशियन आपके घर पर आएंगे और अपनी तकनीकी प्रक्रिया के अनुसार सोलर पैनल इंस्टॉल करेंगे।
2.3 इसमे पहले सोलर पेनल लगवाने का सारा खर्च आपको ही देना रहेगा। (सब्सिडी सारी प्रक्रिया पूरी होजाने के बाद मे मिलेगी।)
2.4 एक बार सोलर पेनल लग जाए बाद में आपको उसी पोर्टल पर जाकार लगवाए गए सोलर पेनल की माहिती, फ़ोटोज़ तथा कुछ दस्तावेज के प्रमाण देने होंगे।
तकनीकी दस्तावेज के प्रमाण आपको सोलर पैनल लगाने वाले वेंडर से मिल जाएंगे।
3. Inspection:
3.1 सोलर पैनल इंस्टॉल हो जाने के बाद सरकार की तरफ से एक इन्स्पेक्शन टीम आएगी आपके घर पर और लगवाई गई सोलर पेनल का निरीक्षण करेगी।
बाद मे सबकुछ सही होने पर वह आपको मिलने वाली सब्सिडी के लिए अप्रूवल देगी और एक नेट मीटर भी लगा देंगे।
(नेट मीटर का उपयोग यह है कि, अगर आपकी सोलर पेनल ने जरूरत से ज्यादा बिजली उत्पन्न की तो वह बिजली इलेक्ट्रिसिटी की ग्रिड में भेजी जाएगी और वह भेजी गई इलेक्ट्रिसिटी का आपको पैसा मिलेगा। जिसका आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल में हिसाब होकर आएगा।)
4. Subsidy credit in your bank account:
4.1 बस एक बार इन्स्पेक्शन टीम ने आपके सोलार पेनल को अप्रूवल दे दिया, फिर आपको पोर्टल पर आपके बैंक अकाउंट की माहिती दर्ज करनी होगी और 30 दिन के अंदर उसी बैंक अकाउंट मे आपको सब्सिडी का पैसा मिल जाएगा।
(हालांकि, आप बैंक अकाउंट डिटेल्स यह पूरी प्रक्रिया के बीच मे कभी भी डाल सकते है।)
आप नीचे दिए गए विडिओ को भी देख सकते है कि, कैसे स्टेप बाय स्टेप इस योजना के आवेदन फॉर्म को भरना है।
Before Registration:
After Registration:
इस योजना के तहत कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
सूर्य घर योजना में सोलर पैनल किस प्रकार की छत पर लगवानी रहेगी?
सोलर पैनल, पर्याप्त जगह दे सके तथा भार ग्रहण कार सके वेसी किसी भी प्रकार की छत पर आप लगा सकते है।
ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर सिस्टम से उपभोगता को क्या फायदे हैं?
इससे उपभोक्ता को बिजली बिल में बचत होगी तथा अधिक बिजली उत्पादन होने पर उसको ग्रिड मे वापस भेज कर उसका पैसा भी मिल सकता है।
इसके अलावा इसमे अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता भी नहीं रहेगी और उपलब्ध खाली छत का उपयोग भी हो जाएगा।
यदि आवेदक किराए के घर में रहता है तो क्या आवेदक रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित कर सकता है?
रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए अगर आवेदक जहाँ राहत है वहाँ इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन उसीके नाम का है, तथा वो नियमित इलेक्ट्रिसिटी के अपने नाम का बिल का भुगतान करता है तथा उसके पास मकान मालिक से दि गई छत का उपयोग करने की अनुमति है तो वह आवेदक सोलर रुफटॉप सिस्टम स्थापित कर सकता है।
यदि आवेदक अपना निवास स्थानांतरित करता है तो रुफटॉप सोलर सिस्टम का क्या होगा?
निवासिय स्थानांतरण के मामले में, सोलर रुफटॉप सिस्टम को भी दूसरे स्थल पर स्थानांतरीत किया जा सकता है। उसके लिए आपको सोलर सिस्टम स्थापित करनेवाले आपके वेन्डोर (विक्रेता) को संपर्क करना रहेगा।
तो यह थी पीएम सूर्यघर योजना की पूरी जानकारी।
इसमे महत्वपूर्ण सभी बातों को समजाया गया है। हालांकि आर्टिकल थोड़ा बड़ा हो रहा था इसलिए एक एक स्टेप्स की छोटी छोटी जानकारी का विडिओ रखा है जिसको आप देख सकते है।
आशा करता हूँ यह जानकारी आपको सहायपूर्ण रही होगी।
अगर आप कुछ दिक्कतों का सामना कर रहे है तो मुजे नीचे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं। मुजे आपकी मदद करने मे खुशी होगी…
तब तक मिलते है अगले आर्टिकल मे।