अंब्रेला स्कीम के तहत पीएम-यशस्वी ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी की कॉलेज शिक्षा के लिए शुरू किया गया एक स्कॉलरशिप योजना है, जो अवार्ड स्कीम के तहत पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवॉर्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया (PM-YASASVI) के नाम से शुरू किया गया है।
इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी), और विमुक्त, घुमंतू जनजाति (डीएनटी) आदि से संबंधित छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को पहुचाने और बढ़ावा देने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।
लेख-सूची
पीएम यशस्वी योजना का लाभ – Benefits of PM Yasasvi Yojana
OBC/EBC/DNT विद्यार्थी केंद्र सरकार द्वारा मान्यता विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए प्रवेश लेता है उस स्थिति में उन्हें निम्न लाभ मिलने वाला है–
• पूर्ण शिक्षण शुल्क तथा गैर-वापसी योग्य शुल्क (Full tuition fees and non-refundable charges) जैसे कि,
- यदि विद्यार्थी निजी क्षेत्र के संस्थानों (private sector institutions) में प्रवेश लेता है इस स्थिति में 2.00 लाख प्रति वर्ष फीस सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा, और
- वही विद्यार्थी वाणिज्यिक पायलट प्रशिक्षण (Commercial Pilot Training) तथा टाइप रेटिंग पाठ्यक्रमों (Type Rating Courses) के लिए निजी क्षेत्र के फ्लाइंग क्लबों में प्रवेश लेता है इस स्थिति में विद्यार्थी का 3.72 लाख प्रति वर्ष फीस केंद्र सरकार इस योजना के तहत वहन करेगी।
• हर महीने रहने के लिए लाभार्थी विद्यार्थी को 3,000 रूपये प्रदान किया जाएगा।
• इस योजना के तहत बुक्स और स्टेशनरी के लिए विद्यार्थी को 5,000 रुपए सलाना भुगतान किया जाएगा।
• लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप सेटअप लाभार्थी विद्यार्थी को उपलब्ध कराया जाएगा जिसके लिए पीएम यशस्वी योजना के माध्यम से 45,000 रुपए तक का भुगतान किया जाएगा।
महत्वपूर्ण सूचना:
जैसे ही विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश लेता है और कक्षा जाना शुरू करता है फिर यह स्कॉलरशिप की भुगतानी स्टार्ट हो जाता है।
लाभार्थी विद्यार्थी का ट्यूशन फीस और अन्य नॉन रिफंडेबल चार्ज सीधे इंस्टीट्यूट को डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है।
वही अन्य स्कॉलरशिप की राशि सीधे विद्यार्थी के खाता में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से पैसा आता है।
पात्रता – यशस्वी योजना – Eligibility for PM Yashasvi
• ऐसे छात्र जो OBC, EBC तथा DNT समुदाय से आते है उन्हें छात्रवृत्ति दो स्तरों पर दी जाती है
- 1. उन छात्रों के लिए जो कक्षा 9वी में अध्ययनरत है
- 2. उन छात्रों के लिए जो कक्षा 11वी में पढ़ रहे हैं।
• इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाता है, जिसे यशस्वी प्रवेश परीक्षा (YET) के रूप में जाना जाता है, YET का आयोजन नेशनल टेस्ट एंट्रेंस ऑर्गनाइजेशन द्वारा कराया जाता है।
• परिवार का वार्षिक आय 2,50,000 रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज – Required Documents
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षिक योग्यता मार्कशीट या फिर प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति/समुदाय प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
- बैंक खाता विवरण
- प्रवेश रैंक प्रमाण
- छात्रवृत्ति का दावा करने के लिए शुल्क विवरण का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- अन्य दस्तावेज आवश्यकतानुसार आदि।
पीएम यशस्वी योजना के लिए आवेदन करें – Apply for Pradhanmantri Yasasvi Yojana
वर्तमान समय में इस स्कॉलरशिप योजना के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं तब आप निम्न स्टेप को फॉलो करे –
Scholarship के लिए दो स्टेप मे आवेदन होता है, पहले अपना नए आवेदक के तौर पर अकाउंट ओपन करना और बाद मे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना।
स्टेप्स,
नए आवेदक के पंजीकरण के लिए – New Applicant Registration
1. सबसे पहले आपको भारत सरकार द्वारा जारी किया आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ में जाना होगा।
2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको मेनू में स्टूडेंट्स कॉर्नर में ‘Apply for one time Registration (OTR)‘ का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
3. अब आपको ‘न्यू यूजर? अपना पंजीकरण करें‘ (Register yourself) पर क्लिक करके, सहमति देकर आपको मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा फिर eKYC कर लेना होगा, और अंत में रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लेना होगा।
यहाँ से आपको अपना One time Registration (OTR) number मिलेगा उसको record कर लीजिए। इसकी ज़रूरत छात्रवृति आवेदन करने के लिए पड़ेगी।
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करे – Application for Scholarship
1. अब आपको वापस वेबसाइट के होम पेज में आना होगा, और मेनू में स्टूडेंट कॉर्नर में आपको Apply for Scholarship का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
2. अब आप अपना one time Registration (OTR) नंबर दर्ज करके पासवर्ड दर्ज कर ले तथा कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक कर दे।
3. अब आपको डैशबोर्ड से PM Yasasvi Yojana का ऑप्शन का चुनाव कर लेना होगा।
4. अब आप आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनी सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर ले।
5. इसके बाद आप आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दे और फॉर्म को सबमिट कर दे।
इस तरह से आप आसानी से पीएम यशस्वी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Scholarship का अप्रूवल कैसे मिलेगा और उसका वितरण कैसे होगा? – How scholarship amount will be disbursed?
इसमे स्टूडेंट का स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के बाद स्कॉलरशिप का सत्यापन, अनुमोदन और भुगतान 6 स्टेप्स मे होता है।
1. Level 1 verification: संस्थान स्तर पर आवेदन का सत्यापन
2. Level 2/3 verification: जिल्ला, राज्य और मिनिस्ट्री स्तर पर आवेदन का सत्यापन
3. एकबार level 1, 2 & 3 सत्यापन हो जाए फिर लाभार्थी अकाउंट के record का निर्माण होता है और बाद मे PFMS (Public Financial Management System) के द्वारा अकाउंट की पुष्टि होती है।
4. बाद मे आवेदकों की जानकारीयों का deduplication होता है और मेरिट लिस्ट बनाया जाता है।
5. फिर सारे भुगतान की एक फ़ाइल बनाई जाती है और उसका financial approval लिया जाता है।
6. अब आखिर मे स्कॉलरशिप राशि का DBT के ज़रिए भुगतान होता है। जिसमे लाभार्थी की ट्यूशन फीस और अन्य नॉन रिफंडेबल चार्ज सीधे इंस्टीट्यूट को डीबीटी के माध्यम से भेज दिया जाता है, वहीं स्कॉलरशिप की अन्य राशि लाभार्थी के बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से भेज दिया जाता है।
अब यह सत्यापन की प्रक्रिया मे कहीं पर भी आवेदन का अस्वीकार (rejection) होता है तो उसकी अधिसूचना (notification) आवेदक को दर्ज की हुई contact डिटेल्स पर और उसके अकाउंट मे पहुँच जाएंगी ताकि आवेदक ज़रूरी correction करके आवेदन को फिर से submit कर सके।
Helpline – मदद
पीएम यशस्वी योजना से संबंधित आप अगर किसी भी तकनीकी या फिर कोइ ओर समस्या का सामना कार रहे है तब आप helpdesk@nsp.gov.in में ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं तथा हेल्पलाइन नंबर 0120-6619540 में संपर्क करके मदद प्राप्त कर सकते हैं।
Ref. Official Sites:
- myscheme.gov.in/schemes/pm-yasasvitcceobcebcdnts
- scholarships.gov.in
- yet.nta.ac.in